Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: घर ढाहने पहुंचा बुलडोजर तो पत्रकार की हत्‍या के आरोपित ने किया थाने में सरेंडर

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 10:29 AM (IST)

    Begusarai News बुलडोजर के भय से अपराधी ने किया आत्मसमर्पण पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आठवें दिन दो आरोपितों के घर चला बुलडोजर खगडिय़ा जिले के रानी शकरपुरा में कुर्की जब्ती के दौरान पिस्तौल व कारतूस बरामद बिहार में कामयाब हो रहा बुलडोजर माडल

    Hero Image
    बेगूसराय में पत्रकार हत्‍याकांड के आरोपित ने किया समर्पण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बखरी (बेगूसराय), संवाद सूत्र। बेगूसराय जिले के बखरी के खांसू निवासी पत्रकार सुभाष हत्याकांड के आठवें दिन बेगूसराय पुलिस ने खगड़ि‍या जिले के रानी शकरपुरा निवासी आरोपित रौशन व पियूष के घर पर बुलडोजर चलाया। इधर, बुलडोजर के भय से बखरी थाना क्षेत्र के सांखू निवासी आरोपित नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो ने शनिवार की दोपहर खगडिय़ा के चित्रगुप्त नगर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण के कुछ ही घंटे बाद उसके घर पर भी बुलडोजर चलाया जाना था। कुर्की जब्ती के कार्रवाई के दौरान घर की तलाशी में देशी पिस्तौल व बंदूक की गोली मिली है। इस संबंध में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताते चलें कि इस मामले में मुख्य आरोपित खांसू निवासी बाबुल राठौर उर्फ बबलू शर्मा  पूर्व मेंं बखरी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की दोपहर बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल बुलडोजर के साथ खगडिय़ा के छोटी शकरपुर गांव में पहुंचे। आरोपित भाइयों के घर पहुंचते ही कार्रवाई देखने के लिए आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। कार्रवाई के दौरान उक्त घर से 18 इंच का एक देसी पिस्तौल, बंदूक की दो गोली समेत छह गोली बरामद किया गया। खगडिय़ा क बाद पुलिस टीम परिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव में सत्यनारायण महतो के पुत्र नितेश कुमार उर्फ लूटन महतो के घर बुलडोजर चलाने जा रही थी, इसी दौरान आत्मसमर्पण की जानकारी मिलने पर पुलिस वापस लौट गई।

    एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल की शाम सुभाष की गोली मार हत्या की गई थी। हत्या की जांच वैज्ञानिक तरीके से शुरू की गई और 24 अप्रैल को चारों  नामजद आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानतीय वारंट जारी कराया गया। गुरुवार को तीन आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाते हुए 24 घंटे में आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की चेतावनी दी गई थी। इश्तेहार चिपकाए जाने के 36 घंटे बाद खगडिय़ा जिला क्षेत्र के दो आरोपितों के घर कार्रवाई की गई है।